पिता की बीमारी और अकेलेपन से परेशान युवक ने फांसी लगाई

पिता की बीमारी और अकेलेपन से परेशान युवक ने फांसी लगाई
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आत्महत्या : कालापत्थर का मामला
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में कालापत्थर के रहने वाले युवक ने शुक्रवार सुबह फांसी लगा ली। घटना के समय घर पर परिजन मौजूद नहीं थे। रिश्तेदारों ने पुलिस को सूचना दी। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
एएसआई राहुल गुजराती ने बताया पंकज पिता रामचंद हनोतिया उम्र 28 साल निवासी कालापत्थर ने शुक्रवार सुबह घर की छत पर लगे पंखे में फंदा डालकर फांसी लगा ली। घटना के वक्त पंकज की बहन ज्योति और मां पिता रामचंद्र को लेकर अस्पताल गए हुए थे। चार दिन पहले उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कराया गया। लेकिन घर पर निर्माण कार्य चलने की वजह से परिजन रिश्तेदार के घर पर थे।
काफी दिनों से पंकज घर पर अकेला रह रहा था। शुक्रवार सुबह पंकज सुबह ७.३० बजे उठा और घूमकर आया।इसके उसने कब फांसी लगा ली पता नहीं चला। दोपहर १२ बजे जब बहन ज्योति और मां घर आए तो उन्होंने देखा कि पंकज घर की छत पर लगे पंखे पर फंदे पर लटका हुआ है। पुलिस शुक्रवार शाम को मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।