Advertisement

पीएम मोदी ने किया No Money For Terror कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने आज 18 नवंबर सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा, दशकों से अलग-अलग नामों और रूपों में आतंकवाद ने भारत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है. हमने हजारों बेशकीमती जानें गंवाईं लेकिन हमने आतंकवाद का बहादुरी से मुकाबला किया है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा, कहा खास बात यह है कि यह सम्मेलन भारत में हो रहा है. हमारे देश ने दुनिया के गंभीर रूप से ध्यान देने से बहुत पहले आतंक की भयावहता का सामना किया था. आतंकवाद मानवता, स्वतंत्रता और सभ्यता पर हमला है. यह कोई सीमा नहीं जानता. केवल एक समान, एकीकृत और शून्य-सहिष्णुता का दृष्टिकोण ही आतंकवाद को हरा सकता है.

 

टेरर फंडिंग को लेकर पाक पर निशाना

Advertisement

आतंकवादी संगठनों को कई स्रोतों से पैसा मिलता है. एक स्रोत राज्य का समर्थन है. बिना नाम लिए पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ देश अपनी विदेश नीतियों के तहत आतंकवाद का समर्थन करते हैं. वे उन्हें राजनीतिक, वैचारिक और वित्तीय सहायता प्रदान करते हैं. टेरर फंडिंग के स्रोतों में से एक संगठित अपराध है. इसे अलग करके नहीं देखा जाना चाहिए. इन गिरोहों के अक्सर आतंकी संगठनों से गहरे संबंध होते हैं.

आतंकवाद का समर्थन करने वालों पर बरसे पीएम मोदी 

Advertisement

अब आतंकवाद की गतिशीलता बदल रही है. तेजी से आगे बढ़ती तकनीक एक चुनौती और समाधान दोनों है. आतंक के वित्तपोषण और भर्ती के लिए नए प्रकार की तकनीक आ रही हैं. कई देशों के अपने कानूनी सिद्धांत और प्रक्रियाएं हैं. संप्रभु राष्ट्रों को अपनी व्यवस्था पर अधिकार है. हालांकि, हमें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि चरमपंथियों को सिस्टम के बीच मतभेदों का दुरुपयोग करने की अनुमति न दें. जो भी आतंकवाद का समर्थन करता है उसके लिए किसी भी देश में कोई जगह नहीं होना चाहिए.

Related Articles