पुलिस चौकी से फोन आया तो युवक ने जहर खाया

भाई बोला…12 लाख कर्ज के बदले 5 बीघा जमीन दी फिर भी झूठी शिकायत कर दी…
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। खेती करने वाले युवक के भाई के पास पानबिहार चौकी से पुलिसकर्मी का फोन आया जिसने कहा कि तुम्हारे भाई का जमानती वारंट है उसे चौकी पर लेकर आओ। यह सुनकर युवक ने सुबह जहर खा लिया। परिजनों ने गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

नारायण पिता भगवान 45 वर्ष निवासी नेपानिया सुनार को जहर खाने पर उसके भाई प्रेमसिंह ने अन्य परिवारजनों के साथ जिला अस्प्ताल में भर्ती कराया। प्रेमसिंह ने बताया कि नारायण ने 2015 में मोहनलाल गेहलोत निवासी कमल कालोनी से 10-12 लाख रुपये कर्जा लिया था। कर्जा नहीं लौटा पाया तो नारायण ने अपनी 5 बीघा जमीन मोहनलाल को दे दी। उसके बाद भी मोहनलाल और उसके बेटे लोकेन्द्र गेहलोत द्वारा रुपयों की मांग कर घट्टिया थाने और पानबिहार चौकी में धोखाधड़ी व अन्य झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी।
मोहनलाल ने पूरे परिवार के खिलाफ भी थाने में रिपोर्ट लिखा दी थी। मंगलवार शाम को पानबिहार चौकी से पुलिसकर्मी प्रदीप जायसवाल का प्रेम देवड़ा के पास फोन आया। प्रदीप ने कहा कि तुम्हारे भाई नारायण के खिलाफ जमानती वारंट जारी हुआ है। उसे चौकी पर लेकर आ जाओ। प्रेम ने जवाब दिया कि सुबह लेकर आऊंगा। सुबह चौकी जाने से पहले नारायण ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया जिसे गंभीर हालत में जिलाअस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस की कॉल रिकार्डिंग से परेशान
नारायण के भाई प्रेम ने बताया कि पानबिहार चौकी से आये पुलिस के फोन की कॉल रिकार्डिंग मेरे पास है। मोहनलाल गेहलोत द्वारा उधार रुपये देकर 5 बीघा से अधिक जमीन हड़पने के बाद भी नारायण के अलावा परिवारजनों को प्रताडि़त किया जा रहा है इसी के कारण भाई नारायण ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है।









