पेंशनर्स ने किया प्रदर्शन, 6 प्रतिशत बढ़ी हुई महंगाई राहत भुगतान की मांग की

उज्जैन। म.प्र. राज्य विद्युत मंडल एवं विभिन्न कंपनियों से सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को 6 प्रतिशत बढ़ी हुई महंगाई राहत सहित माह सितंबर की पेंशन भुगतान की मांग को लेकर मध्यप्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। ज्योतिनगर में म.प्र. पॉवर ट्रांसमिशन, मैनेजमेंट कं.लि. के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के नाम एक ज्ञापन मुख्य अभियंता को सौंपा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मीडिया प्रमुख राजेन्द्र चेलावत ने बताया कि सितंबर 22 की पेंशन राशि का भुगतान आज तक नहीं किया गया है, साथ ही इस संबंध में भ्रामक जानकारी से पेंशनर्स को अर्थ अभाव के साथ-साथ चिंतित किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा 21 सितंबर को सातवें वेतनमान में 6 प्रतिशत बढ़ी हुई महंगाई राहत के आदेश जारी किये गये हैं परंतु विद्युत कंपनियों द्वारा अपनी हठधर्मिता दिखाते हुए आदेश अभी तक जारी नहीं किए हैं।
अक्टूबर माह में दीपावली जैसा बड़ा त्यौहार आ रहा है, ऐसे में शासन के आदेशों की अवहेलना कर प्रताडि़त किया जा रहा है। अध्यक्ष दिनेशकुमार सोलंकी, दिनेश क्षीरसागर, सचिव अशोककुमार मलिक, किशोरकुमार बाली, श्रीकांत पैठने, किशोर कुलकर्णी, आरसी सोमानी सहित बड़ी संख्या में पेशनर्स ने मांग की कि 6 प्रतिशत बढ़ी हुई महंगाई राहत सहित अविलंब भुगतान किया जाए।









