पैदल चल रहे श्रद्धालुओं को कार ने रौंदा, एक की मौत, दूसरा गंभीर
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में इंदौर रोड स्थित त्रिवेणी के समीप प्रशांति धाम के सामने अज्ञात वाहन दो श्रद्धालुओं को रौंदता हुआ निकल गया। हादसे में एक की मौत हो गई एवं दूसरे को गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
राजगढ़ के ग्राम बरखेड़ी के रहने वाले श्रद्धालु राजू पिता शिवनारायण प्रजापत उम्र 35साल और उसके चाचा रमेश प्रजापत त्रिवेणी घाट पर स्नान, शनि मंदिर एवं महाकाल दर्शन के लिए रात 1 बजे उज्जैन आए थे। ट्रेन से उतरने के बाद वे सीधे इंदौर रोड स्थित त्रिवेणी घाट पर स्नान के लिए पहुंच गए थे। यहां सुबह करीब 4 बजे स्नान और दर्शन के बाद वे पैदल ही महाकाल दर्शन के लिए आ रहे थे।
इसी दौरान प्रशांति धाम के सामने अज्ञात कार ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए रौंद दिया। राहगीरों एवं ग्रामीणों ने एंबुलेंस एवं डायल 100 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। एंबुलेंस गंभीर अवस्था में दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। यहां डॉक्टर्स ने राजू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी वे सुबह करीब ९ बजे उज्जैन पहुंच गए थे। परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराया और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस द्वारा अज्ञात कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।
उज्जैन : युवक की संदिग्ध मौत
उज्जैन। महिदपुर तहसील के गांव कढ़ाई निवासी 40 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में उपचार के दौरान मौत हो गई। डॉक्टर्स के अनुसार संभवत: युवक ने कोई जहरीला पदार्थ खाया है। परिजनों का कहना है कि तबीयत खराब होने पर उपचार के लिए लेकर आए थे। पुलिस ने बताया पोस्टमॉर्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। पुलिस ने बताया जगदीश पिता अमर सोलंकी की संदेहास्पद मौत हो गई है।
कल परिजन उसे जिला अस्पताल उपचार के लिए लेकर आए थे। डॉक्टर्स के अनुसार संभवत: उसने कुछ जहरीला पदार्थ खाया है जबकि परिजन बोल रहे है कि उसकी तबीयत खराब हुई थी। यह भी संभव है कि युवक ने गलती से कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया हो जिसकी जानकारी परिजनों को भी नहीं होगी। अस्पताल में मृत्यु के बाद पुलिस ने शव को मरच्युरी में रखवा दिया था। शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।









