Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे, रोड शो होगा

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2024

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

पीएम ने तिमोर-लेस्ते के प्रेसिडेंट से मुलाकात की

 

अक्षरविश्व न्यूज . गांधीनगर गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आज ग्लोबल ट्रेड शो और 10 से 12 जनवरी तक वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का आयोजन होगा। इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन गुजरात में रहेंगे। वे सोमवार रात 8 बजे अहमदाबाद पहुंचे थे।

Advertisement

इन देशों से पहुंचेंगे दिग्गज कारोबारी

गुजरात सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक, भारत के कारोबारियों के अलावा ब्रिटेन, यूएई, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, चेक रिपब्लिक, मिस्र, एस्टोनिया, फिनलैंड, जर्मनी, इंडोनेशिया, जापान, केन्या, नीदरलैंड, मलेशिया, माल्टा, मोरक्को, नेपाल, नॉर्वे, पोलैंड, वियतनाम, साउथ कोरिया, रवांडा, सिंगापुर, थाईलैंड, उरुग्वे, घाना, तंजानिया और मोजाम्बिक से दिग्गज कारोबारी समिट में शामिल होने आ रहे हैं। इस वाइब्रेंट समिट में सभी की नजरें गुजरात के ऑटो सेक्टर पर लगी हैं। समिट में टेस्ला के भी गुजरात आगमन का ऐलान हो सकता है। इसके साथ ही मारुति और देश की अन्य ईवी व्हीकल बनाने वाली कंपनियों की तरफ से बड़ी घोषणा की उम्मीद की जा रही है।

Advertisement

यूएई प्रेसिडेंट के साथ रोड शो करेंगे

प्रधानमंत्री शाम 5.00 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद का वेलकम करेंगे। एयरपोर्ट से दोनों लीडर्स साबरमती आश्रम तक करीब 7 किमी लंबा रोड शो करेंगे। करीब 20 मिनट तक साबरमती आश्रम में रुकने के बाद शाम 7 बजे दोनों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। पीएम बुधवार को सुबह 10 बजे महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 10वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे।

Related Articles