प्रशिक्षण में डॉक्टरों ने समझा मेडिकल इमरजेंसी मैनेजमेंट

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन एसोसिएशन ऑफ ओरल एंड मैक्सिलो फेशियल सर्जन्स ऑफ इंडिया, एमपी एवं भारतीय दंत चिकित्सा संघ, उज्जैन शाखा के संयुक्त तत्वावधान में वेदा कैंसर हॉस्पिटल उज्जैन में प्रोजेक्ट संजीवनी के अंतर्गत जिले के दंत चिकित्सकों ने मेडिकल इमरजेंसी मैनेजमेंट एवं बेसिक लाइफ सपोर्ट में प्रशिक्षण लिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
व्याख्यान तथा प्रशिक्षण इंदौर से मैक्सिलो-फेशियल सर्जन डॉ. अनुज व्यास, डॉ. निकित अग्रवाल, एनेस्थेसियोलॉजिस्ट एवं बीएलएस विशेषज्ञ डॉ. भव्या चतुर्वेदी एवं डॉ. आयुषी जैन की टीम ने दिया। कार्यक्रम के चेयरपर्सन डॉ. रोहित कोठारी एवं डॉ. गोविंद सिंह थे।
आईडीए उज्जैन की प्रेसीडेंट डॉ. कविता त्रिवेदी, सेक्रेटरी डॉ. नितिन जैन, जॉइंट सेक्रेटरी डॉ. अपूर्व धारीवाल, ट्रेसरर डॉ. अंकित बाबर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के तीस से अधिक दंत चिकित्सकों ने भाग लेकर अपनी इमरजेंसी मैनेजमेंट स्किल को मजबूत किया। संचालन डॉ. शिवानी जारोली ने किया। आभार डॉ. मेधा याग्निक ने माना।