फिल्म ‘रामायण’ के सेट से रणबीर कपूर की सामने आईं तस्वीरें

डायरेक्टर नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ इन दिनों खूब सुर्खियां बंटोर रही हैं. अब तक फिल्म में रणबीर कपूर और साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी को कास्ट किए जाने की बात ही चल रही थी, कि अब फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें देखकर फैंस भी एक्साइटेड हो गए हैं.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कथित तौर पर वायरल हो रही तस्वीरें ‘रामायण’ के सेट की हैं, जिनमें रणबीर कपूर, भगवान राम  के किरदार में और साई पल्लवी माता सीता के रोल में नजर आने वाली हैं. फोटो में देखा जा सकता है कि रणबीर और साई ने राजशाही कपड़े पहने हुए हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में सनी देवल, भगवान हनुमान के किरदार में और साउथ एक्टर यश, रावण के रोल में नजर आएंगे. हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

रणबीर कपूर और साई पल्लवी को राम-सीता की जोड़ी के रूप में देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. फोटो शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा, सुपरस्टार रणबीर कपूर और साई पल्लवी, राम-सीता के रूप में ‘रामायण’ के सेट पर. इंडियन सिनेमा का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट. पहली फोटो में रणबीर और साई एक साथ महल के गार्डन में टहलते नजर आ रहे हैं.

दूसरी फोटो में साई और रणबीर को पूरे फ्रेम में देखा जा सकता है. एक्टर रणबीर लंबे बालों और क्लीन शेव में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने गले में मोतियों की माला और कान में कुंडल और बाजू बंद भी पहना हुआ है. उन्होंने मरून कलर का कॉस्ट्यूम पहना है. इस फिल्म के निर्माण के दौरान रणबीर पूरी तरह से शाकाहारी हो गए हैं.

Related Articles

close