Advertisement

बस अनियंत्रित होकर पुलिया पर चढ़ी 15 यात्री घायल, ड्रायवर भागा…

अक्षरविश्व न्यूज . मुलताई मुलताई-नागपुर हाईवे पर ग्राम चिचण्डा के समीप श्रीजी ढाबे के सामने मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। भोपाल से नागपुर की ओर जारी भोपाल ट्रैवल्स की बस पुलिया पर चढ़ गई। बस में लगभग 50 सवारियां थी। दुर्घटना में 15 यात्रियों को मामूली चोट आई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

दुर्घटना के बाद बस के कंडक्टर, ड्राइवर बस के गेट बिना खोले मौके से भाग गए। हाईवे से गुजर रहे लोगों ने बस के कांच फोड़कर लोगों को बाहर निकाला। यात्रियों को नागपुर जाना था, ऐसे में उन्हें अन्य वाहनों से मुलताई छोड़ा गया है। यात्रियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद ड्राइवर-कंडक्टर भाग गए, उन्होंने यात्रियों की कोई मदद नहीं की।

बस बहुत तेज गति में थी, हल्का कोहरा था। ड्राइवर को मना भी किया कि बस इतनी तेज न चलाए, लेकिन ड्राइवर ने यात्रियों की एक नहीं सुनी और बस ड्राइवर डिवाइडर की पुलिया में चढ़ा दी।

Advertisement

Related Articles