मध्यप्रदेश में फिर बढ़े कोरोना के नए केस

MP में कोरोना के नए मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 18 नए संक्रमित मिले हैं, जो 1 दिन पहले की तुलना में 7 ज्यादा है। भोपाल में आंकड़ा 1 से बढ़कर 4 तक पहुंच गया है। जबलपुर में 3, इंदौर में 2, ग्वालियर-उज्जैन में 1-1 मरीज आए हैं। एक्टिव केस भी 101 हो गए हैं।

कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते इन आंकड़ों से लोगों को सबक लेने की जरूरत है। वर्तमान में भोपाल-इंदौर हो गया अन्य जगह लोग सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रख रहे तो मास्क पहनने से भी परहेज कर रहे हैं। पिछले 24 घंटे के आंकड़े को मिलाकर प्रदेश में पिछले 14 दिन में 126 नए केस मिल चुके हैं। इनमें से 101 एक्टिव है।

Related Articles