मांगों को लेकर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

उज्जैन। मध्यप्रदेश के अधिकारी, कर्मचारियों की तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को म.प्र. अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा अध्यक्ष मानसिंह चौहान के नेतृत्व में कोठी पर प्रदर्शन किया गया। कोठी पर सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए कर्मचारियों, अधिकारियों ने बृहस्पति भवन से नारेबाजी करते हुए रैली निकाली तथा पुन: कोठी के समक्ष पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। चौधरी ने बताया कि मध्यप्रदेश के अधिकारी, कर्मचारियों ने विगत दो वर्षों से कोरोना अवधि में अपनी जान की परवाह किये बिना अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। मुख्यमंत्री के आव्हान पर सभी ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया। बावजूद इसके दो वर्ष से हमारी वेतन वृद्धि एवं महंगाई भत्ता का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिससे प्रत्येक कर्मचारी को औसत 8 से 15 हजार रूपये प्रति माह का नुकसान हो रहा है। चौधरी के अनुसार कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि जुलाई 2020 एवं जुलाई 2021 की वेतन वृद्धि एरियर सहित दी जाए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!