Advertisement

मेडिकल कॉलेज मामले में नया मोड़ हाईकोर्ट में चलेगा अवमानना केस!

उज्जैन में भूमिपूजन के बाद भी अधर में प्रोजेक्ट, बनने पर संशय

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज की जमीन पर मेडिकल कॉलेज बनाने का मामले में अब नया मोड़ आ गया है। हाईकोर्ट ने प्रशासन के अधिकारियों को अवमानना नोटिस जारी कर जवाब तलब किए हैं। इस कारण कोर्ट में अब अवमानना का नया केस भी चलेगा। मेडिकल कॉलेज को इंजीनियरिंग कॉलेज की जमीन पर खोलने का विरोध कर रही संघर्ष समिति ने इसकी पुष्टि की है।

इंजीनियरिंग कॉलेज की जमीन पर मेडिकल कॉलेज बनाने का भूमिपूजन विधानसभा चुनाव की अचार संहिता लागू होने से ठीक पहले किया गया था। अब तक निर्माण की एक ईंट भी नहीं लगाई जा सकी है क्योंकि हाईकोर्ट ने इस पर स्थगन आदेश दे रखा है और कुछ समय पहले अवमानना के नोटिस भी प्रशासन के अधिकारियों को जारी किए हैं। इंजीनियरिंग कॉलेज के एल्यूमिनी एसोसिएशन की ओर से हाईकोर्ट के समक्ष अभिभाषक ने दस्तावेज प्रस्तुत किए थे। इस पर नोटिस जारी कर अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किए गए हैं।

Advertisement

एसोसिएशन के कोमल भूतड़ा और संघर्ष समिति के भूपेंद्र त्रिवेदी ने बताया स्थगन आदेश के बावजूद भूमिपूजन पर कोर्ट ने स्पष्टीकरण मांगे हैं। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर की डिविजन बेंच ने उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज की भूमि को मेडिकल कॉलेज को आवंटित करने वाले राज्य शासन के आदेश पर यथास्थिति का आदेश जारी किया था। जनहित याचिका पर यह आदेश जारी किया गया था। अधिवक्ता अभिनव पी. धनोडकर के माध्यम से एसोसिशन ने जनहित याचिका दायर की थी।

25 की जगह 23 एकड़ जमीन

Advertisement

एसोसिएशन का कहना था कि इंजीनियरिंग कॉलेज की भूमि मेडिकल कालेज को आवंटित कर दी थी। जबकि उक्त भूमि पर बीस हजार से अधिक वृक्ष लगे हैं। मेडिकल कॉलेज के लिए 25 एकड़ भूमि होने का प्रावधान हैं, लेकिन नियमों के विपरीत 23 एकड़ भूमि मेडिकल कॉलेज को आवंटित कर दी थी।

Related Articles