राज्य स्तरीय योग, तलवारबाजी में उज्जैन का दबदबा

भोपाल में राज्य स्तरीय योग, फ्रेंङ्क्षसग व स्क्वाश प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें उज्जैन संभाग के खिलाडिय़ों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपना दबदबा बनाए रखते हुए सफलता प्राप्त की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कोच चंद्रप्रकाश जोशी ने बताया कि योग में अंडर 14, अंडर 17 के बच्चे उपविजेता रहे तथा फेंसिंग (तलवारबाजी) में बालक वर्ग की तीनों केटेगरी अंडर 14, अंडर 17, अंडर 19 में ब्रांज मेडल प्राप्त किया।
तलवारबाजी में उज्जैन संभाग ने पहली बार भाग लिया था। इस आयोजन में संयुक्त संचालक प्रभारी अरविंद जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी आंनद शर्मा, जिला योग प्रभारी पुष्करराज निगम ने मार्गदर्शन दिया एवं उत्कृष्ट सफलता पर खिलाडिय़ों व कोच को बधाई प्रेषित की।
9वीं वेस्ट झोन शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्णिम उपलब्धि
उज्जैन। मुंबई में आयोजित 9वीं वेस्ट झोन शूटिंग चैम्पियनशिप 2022 में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए देव सोलंकी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक प्राप्त करके उज्जैन संभाग में नया इतिहास रचा। साथ ही बुलबुल परमार ने चतुर्थ स्थान और अंशुल पांचवा स्थान प्राप्त किया।
उज्जैन राइफल एसोसिएशन के दिव्यांश बरोलिया, माधव, उत्सवी घाटी, अंशुल ने राष्ट्रीय स्तर के लिए अपनी जगह सुनिश्चित की। प्रशिक्षक अक्षयसिंह, रोहित पालीवाल ने श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि आगामी प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी एडवांस कोर्स की तैयारी करेंगे और राष्ट्रीय स्तर पर उच्च प्रदर्शन देंगे।









