राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर गांव को जानने का श्रेष्ठ माध्यम

उज्जैन। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर गांव को जानने का श्रेष्ठ माध्यम है। यह बात शासकीय माधव महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक एवं दो के संयुक्त तत्वावधान में गोद ग्राम सोडंग में आयोजित सात दिवसीय शिविर के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ राकेश ढंड ने कही। विशिष्ट अतिथि आत्माराम पटेल, पूर्व सरपंच मोहनलाल देपन ने भी संबोधित किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. जवाहरलाल बरमैया ने की। स्वागत भाषण कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीरज सारवान ने दिया। शिविर गतिविधि की जानकारी कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ममता पवार ने दी। डॉ. अल्पना उपाध्याय एवं जिला संघटक डॉ. प्रदीप लाखरे ने भी संबोधित किया। संचालन डॉ. जफर महमूद ने किया। आभार डॉ. शीतल सोलंकी ने व्यक्त किया। प्रो. शुभम कुम्भारे, डॉ. जीएल खांगोडे, शिविर नायक नितिन परमार एवं कृष्णपाल ठाकुर उपस्थित थे।









