रेलवे सुरक्षा बल के जवान की सतर्कता के कारण एक यात्री की जान बची

उज्जैन। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रेलवे सुरक्षा बल के जवान अपनी ड्यूटी पर सदैव सतर्क एवं मुस्तैद रहते हैं और उनकी इसी कर्तव्यपरायणता के कारण कई बार संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सका है। 10 अक्टूबर को नागदा स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवान की मुस्तैदी के कारण एक यात्री की जान बची।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जनसंपर्क अधिकारी रतलाम मंडल खेमराज मीना ने बताया कि 10 अक्टूबर को नागदा में तैनात कांस्टेबल विशालकुमार जो कि कार्यालय ड्यूटी हेतु पोस्ट पर आ रहे थे। उसी दौरान गाड़ी संख्या 19037 के नागदा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 01 पर अपने नियत समय 9.00 बजे रवाना होते समय देखा कि एक यात्री जो कि तेज चलती गाड़ी में अचानक चढऩे का प्रयास कर रहा था, ट्रेन व प्लेटफॉर्म के गेप में आकर बुरी तरह फंस गया।

यात्री को चलती ट्रेन के साथ घिसटते हुए देख कांस्टेबल विशाल द्वारा ट्रेन के साथ तेजी से दौड़ते हुए साहसपूर्वक अपनी जान जोखिम में डालते हुए उक्त यात्री को चलती ट्रेन व प्लेटफोर्म के गेप में से बाहर खींचकर उसकी जान बचाई। बाद में उक्त यात्री को देखा तो उसके घुटनों व कमर में थोड़ी रगड़ लगी थी जिसे उपचार हेतु पूछने पर यात्री द्वारा ठीक होना बताया। यात्री ने अपना नाम शांतिलाल पिता आनंदीलाल निवासी सांवेर रोड उज्जैन बताया। वह भवानीमंडी जा रहा था। रेलवे सुरक्षा बल ने यात्री को समझाईश दी गई तथा इस प्रकार की गलती की पुनरावृत्ति न करनेके बारे में बताया गया।










