Advertisement

लूट के शिकार युवक की हिम्मत से लुटेरे को पकड़ा, पुलिस ले रही क्रेडिट

मामला इंदौर रोड पर पेट्रोल पंप संचालक से लूट का, दो बदमाश हिरासत में

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

पेट्रोलिंग और पुलिस की सक्रियता पर सवाल…

 

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:लूट की वारदात को अंजाम देेकर अपराधी हाईवे से होकर शहर के भीतर तक आ गए। लुट के शिकार युवक की हिम्मत से लुटेरे को पकड़ा गया। पुलिस अब आरोपियों कुडंली खंगालने के साथ ही मामले में अपना के्रडिट लेने की कवायद में जुटी है।

Advertisement

लुट की इस घटना ने पुलिस व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। बदमाश शहर से १५ से २० किमी दूर हाईवे पर वारदात करने के बाद शहर के बीच से होकर गुजरे और दूसरे हाईव पर पहुंच गए,लेकिन पुलिस के हाथ नहीं लगे। फरियादी ने अपनी गाड़ी से कई किमी तक फिल्मी स्टाईल में पीछा किया तब बदमाश हाथ आए। फरियादी ने हिम्मत और होशियारी नहीं दिखाई होती तो पुलिस तो प्रकरण दर्ज कर जांच में जुटी होती। इस घटना ने पुलिस पेट्रोलिंग और पुलिस की सक्रियता पर सवाल पर लगा दिए है।

वहीं मामले को दबा कर रखने की मंशा को उजागर कर दिया है। घटना बुधवार-गुरुवार रात २.३० बजे की है। फरियादी के प्रयास ने एक आरोपी पकड़ा भी गया,लेकिन पुलिस ने इस मामले की गुरुवार शाम तक किसी को कानोंकान खबर नहीं होने दी। वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर थाने के पुलिसकर्मियों ने इतने बड़े घटनाक्रम छुपा कर रखा। बता दें कि इंदौर रोड के निनौरा में रहने वाले देवेश शर्मा का पंथ पिपलाई में यथार्थ पेट्रोल पंप है।

Advertisement

रात करीब तीन बजे देवेश पेट्रोल पंप से भांजे के साथ अपनी कार से 45 हजार रुपए लेकर निकला ही था। पीछे आई एक सफेद रंग की स्कार्पियो कार ने रामवासा के करीब उनकी कार रोक ली। बदमाशों ने चाकू दिखाकर 45 हजार रुपए और मोबाइल छीन कर भाग गए। शर्मा ने तत्काल नानाखेड़ा पुलिस को सूचना दी। बदमाशों का पीछा कर उन्हें रोकने के लिए फिल्म स्टाइल में पीछा करते रहे। बदमाश इंदौर रोड से होते हुए मक्सी रोड स्थित पंड्याखेड़ी पहुंच गए।

टीम बदमाशों की तलाश जारी

दो बदमाश पुलिस के हाथ लग चुके हैं। इनसे पूछताछ के आधार पर अन्य की तलाश की जा रही है। गुरुवार को सतत पुलिस कार्यवाही में जुटे होने से प्रकरण की जानकारी देर शाम को सामने आई। गुरुप्रसाद पाराशर एएसपी, उज्जैन

लगातार पीछा किया….

फरियादी पेट्रोल पंप मालिक देवेश शर्मा ने बताया कि इंदौर-उज्जैन सीमा पर पंथपिपलाई के समीप पेट्रोल पंप है। रात को पंप से सिल्लक लेकर भांजे अभिषेक के साथ घर आ रहा था, तभी देखा कि एक सफेद रंग की स्कार्पियो मेरी गाड़ी से बार-बार सटकर चल रही थी। मैंने स्पीड बढ़ाई तो पीछे आ रही कार और तेज हुई व ओवरटेक करते हुए मेरी कार के सामने गाड़ी अड़ा दी। मैंने अंदर से ही कहा- क्या चाहिए, वे बोले पैसा। गाड़ी में से चार युवक उतरे। एक के हाथ में बड़ा चाकू व शेष के हाथ में लोहे की रॉड़, पाइप देख, मैंने समझ लिया कि उलझना बेकार है। 45 हजार रुपए सिल्लक छीनी व बोले- मोबाइल भी दे। मैंने अपना मोबाइल नीचे पटक जल्दी से भांजे का फोन दे दिया। लूट के बाद बदमाश अपनी गाड़ी लेकर उज्जैन की तरफ भागे। मैंने भांजे से कहा- जल्दी से थाने के नाम से सेव नंबर निकाल, उसमें नानाखेड़ा थाने के पुलिसकर्मी पुष्पराज का नंबर आया, उस पर डॉयल किया, फोन रिसीव करते ही मैंने बताया कि मेरे साथ लूट हो गई है, आप जल्दी से घेराबंदी करो में बदमाशों की गाड़ी का पीछा कर रहा हूं।

पंप संचालक गाड़ी चलाते हुए लोकेशन बताते रहे। इस बीच बदमाश अपनी गाड़ी से महामृत्युंजय द्वार,नानाखेड़ा से फ्रीगंज की तरफ निकल गए। मैंने पीछा नहीं छोड़ा, पुलिस वाले को बताया कि फ्रीगंज से मक्सी रोड की तरफ। इसके बाद पांड्याखेड़ी में डॉयल 100 सामने से आ गई। यह देख बदमाश गाड़ी पलटा कर वापस गोपालपुरा ब्रिज की तरफ जाने लगे। उधर से नानाखेड़ा पुलिस आ गई। यह स्थिति देख मैंने सोचा अब गाड़ी में नुकसान हो तो हो जाए पर बदमाशों को पकडऩा है। मैंने सामने से उनकी कार को टक्कर मारी, मेरी गाड़ी के एयर बैग खुल गए। दोनों वाहनों की टक्कर के बाद बदमाश उतरकर भागे। मौके पर आए पुलिसकर्मियों ने बदमाशों के पीछे दौड़ लगाई तो एक बदमाश पकड़ा गया। तीन अन्य फरार हो गए। पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश का नाम महेश भिलाला 40 साल निवासी ग्राम दुपाड़ा जिला शाजापुर है। एक अन्य बदमाश चेतन पिता बाबूलाल को भी हिरासत में लिया गया है। शेष अन्य की तलाश की जा रही है। एसपी सचिन शर्मा ने बताया चेतन पर शाजापुर में 30 से ज्यादा अपराध है। शेष बदमाशों की तलाश में टीम भेजी है।

Related Articles