लोकसभा चुनाव की तैयारी में युवा कांग्रेस

न्याय दो, रोजगार दो अभियान शुरू करेगी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:लोकसभा चुनाव की तैयारी में भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश में नव मतदाता सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है तो युवा कांग्रेस भी इसके तैयारी में जुट गई है। युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में न्याय दो, रोजगार दो अभियान शुरू करने जा रही है। इसमें युवा कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर संपर्क करेंगे। इसके माध्यम से बेरोजगारी के मुद्दे को उठाएंगे।

अभियान में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचकर केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों पर लोगों से बात करेंगे। यह सभी विषय पोस्टकार्ड में भी उल्लेखित रहेंगे। इसके लिए हर जिले में अलग से टीम बनाई जाएगी, जिसमें जिले कांग्रेस कमेटी के प्रमुख पदाधिकारी भी शामिल होंगे।
संपर्क के दौरान युवा कांग्रेस भारत जोड़ो न्याय यात्रा में युवाओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए इंटरनेट मीडिया पर अभियान चलाएगा। बता दें कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा मार्च के पहले सप्ताह में प्रदेश में प्रवेश करने की उम्मीद है। यह यात्रा मणिपुर से शुरू हो चुकी है।









