वाल्व खराब होने से पीएचई की व्यवस्था गड़बड़ाई

शहर के कई क्षेत्रों में नहीं मिला पानी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन वाल्व खराब होने के कारण सोमवार को शहर के कई क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई गड़बड़ा गई। इंदिरानगर में भी पानी की टंकी का वाल्व खराब होने से क्षेत्र में पेयजल प्रदाय ठीक से नहीं हो सका। चारधाम टंकी का वाल्व ठीक करने की कवायद सुबह से जारी रही।

पुराने समय की पेयजल व्यवस्था से जूझ रही पीएचई के सामने रविवार को ह्वह्य समय संकट खड़ा हो गया, जब उज्जैन उत्तर क्षेत्र में चारधाम टंकी को भरने वाला वाल्व खराब हो गया। इस कारण टंकी नहीं भरी जा सकी। सकेगी इसके कारण गणेश टेकरा कालोनी, तकिया मस्जिद, बंसी का बाड़ा, बजरंग नगर ,देवता कॉलोनी, भगत सिंह मार्ग, माली मंदिर ,जोगीपुरा ,नरसिंह घाट, गोंड बस्ती के क्षेत्र में सोमवार को जल प्रदाय नहीं हो सका।

advertisement

जलकार्य समिति के प्रभारी प्रकाश शर्मा ने बताया रविवार रात को वाल्व ठीक नहीं कराया जा सकता था। इस कारण सोमवार सुबह से वाल्व ठीक करने का काम शुरू किया गया। दोपहर बाद इसके ठीक होने पर टंकी को भरा जा सकेगा।

इंदिरा नगर गड़बड़ाई पेयजल आपूर्ति…

advertisement

इंदिरानगर में वाल्व में गड़बड़ी आने से क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति प्रभावित हुई। बताया जा रहा है कि वाल्व पूरी तरह से खुल नहीं सका। सहायक यंत्री एसके लाड ने बताया इंदिरानगर में पानी सप्लाई में ज्यादा दिक्कतें नहीं आईं।

चैंबर में डूबा वाल्व, जेसीबी से खुदवाई नाली

चारधाम पानी की टंकी का वाल्व चैंबर में पानी के अंदर डूब गया था। मोटर से पानी निकालने में दिक्कत आ रही थी। इस कारण रात में जेसीबी से नाली खुदवाकर पानी निकाला गया। इसके बाद वाल्व को सुबह करीब 11 बजे से ठीक करने का काम शुरू किया जा सका। सूत्रों के अनुसार इस कारण भी पानी की टंकी भर नहीं सके।

Related Articles

close