Advertisement

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के घर और दफ्तर में ED की छापेमारी, पॉर्नोग्राफी मामले में फिर बढ़ीं मुश्किलें

मुंबई. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा के घर ईडी का छापा. शिल्पा के पति के आवास सहित कई लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई. जांच एजेंसी द्वारा 15 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. महाराष्ट्र सहित उत्तरप्रदेश के कई शहरों में सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह रेड मोबाइल ऐप के जरिए अश्लील कंटेंट बनाने और उसके डिस्ट्रीब्यूशन पर बैन लगने वाले मामले से भी जुड़ी है. इस मामले में मुंबई पुलिस ने पहले राज कुंद्रा को गिरफ्तार भी किया था.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

इस मामले में राज कुंद्रा को साल 2021 में मुंबई पुलिस ने गिरफ़्तार किया था और बाद में ज़मानत दे दी थी. इन दिनों वह अजय भारद्वाज से जुड़े बिटकॉइन धोखाधड़ी से संबंधित एक अलग मनी लॉन्ड्रिंग जांच के दायरे में हैं. ईडी शिल्पा के जुहू वाले बंगले को जांच करने के लिए कब्जे में ले रखा है.

ऐसा दावा किया जा रहा है कि राज कुंद्रा ने अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी को ऑनरशिप (मालिकाना हक) ट्रांसफर करने से पहले फ़्लैट हासिल करने के लिए अवैध धन का उपयोग किया. राज पर पोर्नोग्राफी (एडल्ट) कंटेंट मामले में संलिप्तता का भी आरोप है. उन पर भारतीय दंड संहिता, महिलाओं का अश्लील चित्रण (रोकथाम) अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम समेत कई कानूनी प्रावधानों के तहत आरोप हैं.

Advertisement

Related Articles