सबसे व्यस्ततम उज्जैन-इंदौर फोरलेन बदहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सबसे व्यस्ततम उज्जैन-इंदौर फोरलेन बदहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
त्रिवेणी पूल पर गड्ढों से हो रहे वाहन पंचर
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:उज्जैन-इंदौर फोरलेन की स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है। सड़कों के गड्ढों के बीच वाहन चलाना मुश्किल हो गया है। गाडियों के टायर पंचर होने लगे है। गत रात त्रिवेणी पूल के एक ही गड्ढे की वजह से कई गाडिय़ों के टायर पंचर हो गए।
सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सड़क के उक्त हिस्से की मरम्मत कर गड्ढे बंद किया गया। एमपीआरडीसी के उज्जैन-इंदौर फोरलेन का संचालन-संधारण निजी ठेकेदार के पास है। इस वर्ष अभी तक हुई बरसात से सड़क खराब हो गई। ५४ किमी इस सड़क पर कई हिस्से तो इतने खराब हो चुके है कि छोटे वाहन चलाना भी मुश्किल हो रहा है। शिप्रा नदी पर बने पूल पर भी गड्ढे हो गए है।
कर्नाटक के राज्यपाल के वाहन की डिस्क टूट गई थी
उज्जैन-इंदौर फोरलेन पर गड्ढे ही गड्ढे हो चुके है। सड़क कितनी खराब हो गई है,यह अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि गड्ढों की वजह एक हाईटेक और अतिउच्च सुरक्षित कार का व्हील डिस्क टूट गई। बता दें कि एक सप्ताह पहले इंदौर रोड पर पंथपिपलई के समीप करीब गंभीर हादसा टल गया था। कर्नाटक के राज्यपाल सरकारी बुलेटप्रुफ कार से इंदौर से नागदा जा रहे थे। पंथपिपलई के समीप कार के टायर में लगी डिस्क टूट गई थी। अनियंत्रित कार को चालक ने सूझबूझ से नियंत्रित कर लिया था।
सरिए निकल आए
शिप्रा नदी पर त्रिवेणी पूल पर भी गड्ढे हो गए है। दो दिन पहले पूल पर गड्ढा खतरनाक स्थिति में आ गया। इस गड्ढे से पूल के सरिए बाहर निकल आए और इसके कारण वाहनों के टायर पंचर होने लगे। एक कार चालक ने अपनी कार पंचर होने के बाद इसका वीडियो न केवल एमपीआरडीसी के अधिकारियों को भेजा गया,बल्कि सोशल मीडिया पर भी वायरल किया। इसका असर हुआ कि ठेकेदार ने ताबड़तोड पूल के गड्ढे की मरम्मत की वह भी अधूरी। उस पर लगाई गई सीमेंट फिर से उखडऩे लगी।









