समस्त कोविड सेंटरों, अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे लगाएं : कछवाय

उज्जैन। माधवनगर अस्पताल में 28 अगस्त 2020 की तरह अब भी कई मौते कोविड से हो रही है। परंतु अस्पताल प्रशासन इन्हें छिपा रहा है। अस्पताल में अब भी बदइंतजामी का आलम है। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों ने दबाने का प्रयास किया परंतु अब स्थिति और अधिक विकट हो चुकी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मौतों का वास्तविक आंकड़ा सामने आ सके और सरकारी अस्पतालों, कोविड सेंटरों पर बदइंतजामी दूर हो सके, इस हेतु मप्र कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व पार्षद सुनील कछवाय ने कलेक्टर से समस्त सरकारी और अस्पतालों के समस्त वार्डों, इसके पहुंच, प्रवेश मार्गों, निकासी पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की और अनुरोध किया कि कैमरों की सतत निगरानी नियंत्रण कक्ष में की जाए, जिससे कोविड से हो रही मौतों का आंकड़ा मिलने से स्वास्थ्य विभाग की गैर जिम्मेदारी को सामने लाया जा सके और अव्यवस्था को भी दुरूस्त किया जा सके।