Advertisement

सीएम के कार्यक्रम से पहले गफलत में हो गई कहासुनी

मामला भाजपा महामंत्री और एमआईसी सदस्य के बीच विवाद का

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन कोठी रोड पर अटल अनुभूति उद्यान में शनिवार को आयोजित स्वच्छता अभियान में भाजपा महामंत्री संजय अग्रवाल और एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी के बीच विवाद एक गफलत के कारण हो गया था। बहरहाल, यह पार्टी में चर्चा का विषय बन गया है और सीएम तक भी पहुंचा है।

 

दरअसल, स्वच्छता कार्यक्रम नगर निगम द्वारा आयोजित किया गया था। इसका संचालन अग्रवाल को दे दिया गया था। इसी दौरान एमआईसी सदस्य तिवारी ने जनसंपर्क अधिकारी रईस निजामी से कहा था कि एमआईसी सदस्यों को भी आमंत्रित कर लिया जाए। अग्रवाल तक यह बात इस रूप में पहुंच गई कि निगम के कार्यक्रम का संचालन निगम से जुड़े व्यक्ति को ही करना चाहिए। इसी बात को लेकर अग्रवाल ने तल्ख शब्दों में प्रतिक्रिया दी थी। हालांकि तिवारी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इससे मामला कुछ देर में ही शांत हो गया, लेकिन यह पार्टी संगठन में चर्चा।का विषय बन रहा है।

Advertisement

निगम के अधिकारी ने कहा था संचालन करो
स्वच्छता कार्यक्रम का संचालन मैंने ही किया। इसके लिए नगर निगम के ही अधिकारी ने मुझे संचालन के लिए कहा था। विवाद जैसी कोई बात नहीं।
संजय अग्रवाल, महामंत्री

नगर भाजपा सदस्यों को बुलाने का था अनुरोध
अटल अनुभूति पार्क में कार्यक्रम के दौरान जनसंपर्क अधिकारी से सिर्फ यह अनुरोध किया था कि एमआईसी सदस्यों को कार्यक्रम में बैठने के लिए मंच से अनुरोध करना है। इस कारण कोई गफलत हुई होगी।
शिवेंद्र तिवारी, सदस्य लोक निर्माण व उद्यान समिति

Advertisement

Related Articles