Advertisement

सूरज निकलने से पहले प्रशासन की बड़ी कार्रवाई….

बालू रेत का अवैध परिवहन करते 3 डम्पर पकड़े

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। जिला प्रशासन ने बहुत समय बाद चर्चा में आने वाली कार्रवाई की है। प्रशासन ने मंगलवार को सूरज निकलने से पहले देवास रोड़ पर तीन डम्पर को पकड़ा। कार्रवाई गोपनीय तरीके से की गई। यहां तक की खनिज विभाग को इससे दूर रखा गया और इसकी भनक तक नहीं लगने दी। अब तीनों डंपर को जब्त करने के बाद खनिज विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए कहा जा रहा हैं।

उज्जैन जिला प्रशासन की मंगलवार अल सुबह बड़ी कार्रवाई की। अवैध खनिज की शिकायत पर प्रशासनिक अधिकारियों के अमले ने नसरुल्लागंज से उज्जैन आ रहे तीन डम्पर को पकड़ा, जिसे ओवरलोड कर उज्जैन लाया जा रहा था। एक डम्पर तो बिना रॉयल्टी के पकड़ा गया। खास बात यह कि प्रशासन ने अपनी इस कार्रवाई में खनिज विभाग और पुलिस विभाग को शामिल नहीं किया गया। प्रशासन को बीते कई दिन से अवैध परिवहन कर बालू रेती उज्जैन तक तक लाने की सूचना रही थी। बालू रेती से भरे डम्पर नसरुल्लागंज से मंगवाए जा रहे थे।

Advertisement

कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर एसडीएम राकेश शर्मा के नेतृत्व में तहसीलदार मधुनायक, प्रियंका मिमरोट, अनिल मोरे, लोकेश चौहान सहित 10 पटवारी,15 कोटवारों और15 होम गार्ड के जवानों ने तड़के 4 बजे से सुबह 6 बजे तक अवैध बालू रेत के परिवहन पर छापा मार कार्रवाई की गई। इसमें तीनो डम्पर में तय मात्रा से ज्यादा ओवर लोडिंग किया हुआ माल मिला है।

करीब 1.75 लाख का माल

Advertisement

देवास रोड पर कार्रवाई के लिए अधिकारियों की चार टीम बनाई गई थी। सुबह 4 बजे तहसीलदार लोकेश चौहान एक टीम के साथ पालखंदा,दूसरी टीम नरवर,तीसरी दीम चन्देसरी और चौथी टीम को मानपुरा में तैनात किया था। टीम ने तीनों डम्पर रोक और जांच की। इनमें करीब पौने दो लाख की बालू रेती थी, जिसे प्रशासन ने जब्त कर लिया है। तीन डम्पर में 16 घन मीटर रेत की रॉयल्टी थी, लेकिन माल 22 घन मीटर मिला है। तीनों डम्पर को जब्त कर नागझिरी थाने में खड़े करवा दिया गया। आगे की कार्रवाई के लिए माईनिंग विभाग को लिखा जा रहा है।

करीब 1.75 लाख रुपए का माल

देवास रोड पर कार्रवाई के लिए अधिकारियों की चार टीम बनाई गई थी। सुबह 4 बजे तहसीलदार लोकेश चौहान एक टीम के साथ पालखंदा,दूसरी टीम नरवर,तीसरी दीम चन्देसरी और चौथी टीम को मानपुरा में तैनात किया था। टीम ने तीनों डम्पर रोक और जांच की। इनमें करीब पौने दो लाख की बालू रेती थी, जिसे प्रशासन ने जब्त कर लिया है। तीन डम्पर में 16 घन मीटर रेत की रॉयल्टी थी, लेकिन माल 22 घन मीटर मिला है। तीनों डम्पर को जब्त कर नागझिरी थाने में खड़े करवा दिया गया। आगे की कार्रवाई के लिए माईनिंग विभाग को लिखा जा रहा है।

Related Articles