हस्तशिल्प मेला सजकर तैयार, शाम को सीएम करेंगे शुभारंभ, रेड कारपेट बिछाया

18 राज्यों के 350 हथकरघा व्यापारियों ने लगाई दुकानें
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन जिला पंचायत द्वारा आयोजित हस्तशिल्प मेले में इस वर्ष 18 राज्यों के 350 हथकरघा व्यापारियों द्वारा दुकानें लगाई जा रही हैं। मेले का विधिवत शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा शाम 5.30 बजे किया जाएगा। इसके लिए मेला पंडाल में रेड कारपेट बिछाई गई है।

मेला अधिकारी अनिल कुमार भालसे ने बताया कि मेले को चार झोन में बांटा गया है जिसमें 220 स्टॉल के अलावा 150 ओपन स्टाल और फूड जोन में 40 दुकानें रहेंगी। बच्चों के लिये झूले भी लगाए गए हैं। खास बात यह कि 18 राज्यों के 350 हाथकरघा व्यापारी मेले में दुकानें लगा रहे हैं वहीं प्रदेश के 40 हैंडलूम व्यापारियों को शासन द्वारा मेले में प्रमोट किया जा रहा है। मेला अधिकारी के अनुसार मेले में दुकानें लगाने के लिये 520 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे जिन्हें स्टेट वाइस कोटा निर्धारित कर दुकानें आवेटित की गई हैं। बता दें कि गत हस्तशिल्प मेले में ३० लाख से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ था। इस बार उम्मीद है कि यह राशि और बढ़ सकती है।









