हाट बाजार लगाने की अनुमति दो-व्यापारी

उज्जैन। हरिफाटक ब्रिज के नीचे हाट बाजार में मिर्ची, मसाला, दाल चावल, सब्जी बेचने वाले करीब 500 छोटे व्यापारियों ने शहर में लगने वाले सभी हाट बाजार को जल्द ही चालू करने की मांग की है। व्यापारियों ने कहा कि 3 महीने से बाजार बिल्कुल बंद पड़ा है, लोगों से कर्जा करके कब तक खाएंगे हम। 3 महीने से घर बैठे हुए व्यापारियों की स्थिति दयनीय हो गई है। व्यापारियों ने कहा 40-50 साल पुराने छोटे, फुटकर व्यापारी हैं जिनकी रोजी रोटी हाट बाजार से चलती है। इंदौर, देवास में हाट बाजार खुल चुके हैं, लेकिन उज्जैन में अब तक किसी ने सुध नहीं ली है। महेश बाथम, कन्हैया बाथम, मो. असलम , नन्दकिशोर कहार, हीरालाल कहार, ललित गहलोत , पूनम कहार , मदनलाल आदिने कहा कि दुकानें लगाने की अनुमति दी जाए।

Related Articles