अंबर कॉलोनी में महिला ने जहर खाया, इलाज के दौरान मौत
उज्जैन। नीलगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने दो दिन पहले जहर खा लिया था। तबीयत बिगडऩे पर परिचित लोगों ने उसे सांवेर रोड स्थित निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया था। उपचार के दौरान ही शाम 7बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया स्मॉल फाइनेंस कंपनी में काम करने वाली क्षमा पति मोहनलाल राठौर उम्र 34 साल पिछले कुछ महीने से अंबर कॉलोनी में किराए के मकान में रह रही हैं।
बीते साल 2022 में सांवेर के मोहन राठौर से उसका विवाह हुआ था। विवाह के 6-7 महीने के दौरान पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद वह उज्जैन आ गई और परिचित महिला की सहायता से स्मॉल फाइनेंस कंपनी में नौकरी करने लगी। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे महिला ने जहर खाया।
जब परिचित महिला उसके घर गई तो पता चला उसने साथ काम करने वाले युवक धर्मेंद्र को बुलाकर क्षमा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। परिचित ने ही सोनकच्छ में रहने वाले भाई को सूचना दी। इलाज के दौरान शाम 7 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव बरामद किया।