मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया, आयोजन के लिए अक्षरविश्व परिवार को दी शुभकामनाएं
उज्जैन। फाइन आर्ट में शहर के टैलेंट को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाने के उद्देश्य से अक्षरविश्व की ओर से रविवार को रंग-संग ड्रॉइंग एंड पेटिंग कॉम्पिटीशन के 17वें सेशन का आयोजन कालिदास अकादमी परिसर में किया गया। आयोजन में 5 हजार से अधिक बच्चों ने शिरकत की। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन के लिए अक्षरविश्व परिवार को शुभकामनाएं दी।