Advertisement

अधूरे नंबर, बगैर परमिट के चल रहे लोडिंग वाहन

बंद हो चुके टेंपो बैखोफ दौड़ रहे शहर की सड़कों पर

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। शहर में डीजल से चलने वाले लोडिंग टेंपो का परमिट रद्द हो चुका है। इसके बावजूद भी ये शहर की सड़कों पर समान ढोते दिख रहे हैं। खास बात यह है कि इसमें अधिकांश टेम्पों प्रदेश के अन्य शहरों से रिजेक्ट होने के बाद यहां पहुंचे हैं, लेकिन परिवहन विभाग के अधिकारी इन पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

दरअसल, परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की मेहरबानी से कई वाहन बिना नम्बर प्लेट लगाए ही दौड़ रहे हंै। जिसमें ज्यादातर लोडिंग और अनफिट वाहन देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में इन वाहनों का जहरीला धुआं आमजन के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। लेकिन इन पर कार्यवाही कोई नहीं कर रहा है।

Advertisement

पीयूसी की अनिवार्यता सिर्फ कागजों में ही सिमटी

टेम्पों को यातायात समिति की बैठक में सड़कों से हटाने का निर्णय कई साल पहले लिया जा चुका है। फिर भी परिवहन विभाग टेंपों वाहनों को आज तक नहीं हटा पाया। पीयूसी की अनिवार्यता सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह गई है। सरकार के निर्देशों के बाद बाद भी अधिकारियों की ओर से कुछ दिन तक बरती गई सख्ती के बाद इसकी कोई सुध नहीं ली गई। आज भी कईं वाहन बिना पीयूसी के सड़कों पर चल रहे हैं।

Advertisement

Related Articles