अमिताभ बच्चन ने बेटी के नाम किया प्रतीक्षा बंगला

By AV NEWS

अमिताभ बच्चन ने मुंबई के जुहू में स्थित अपना बंगला प्रतीक्षा बेटी श्वेता नंदा के नाम कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार 16,840 वर्ग फीट में बने इस बंगले की कीमत 50.63 करोड़ रुपए है।

वैसे, 81 साल के बिग बी के पास प्रतीक्षा के अलावा मुंबई में चार और बंगले हैं। उनकी संपत्ति 3390 करोड़ है। फिल्म इंडस्ट्री में 54 साल गुजार चुके बिग बी अब भी हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं। उनकी एक फिल्म की फीस 15-20 करोड़ के बीच है।बच्चन परिवार के अन्य सदस्य भी करोड़ों के मालिक हैं। जया के पास 62 करोड़ के गहने हैं तो ऐश्वर्या अभिषेक से ज्यादा अमीर हैं।

Share This Article