Wednesday, November 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारआगर रोड पर ट्राले ने ड्राइवर को कुचला, मौत

आगर रोड पर ट्राले ने ड्राइवर को कुचला, मौत

आगर रोड पर ट्राले ने ड्राइवर को कुचला, मौत

उज्जैन। आगर रोड पर कोयला फाटक पर ट्राले के पास सो रहे व्यक्ति की ट्राला के पहिये की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया सचिन पिता ओमप्रकाश उम्र ४५ साल निवासी गांधीनगर ने अपना ट्राला खड़ा किया था। इसी दौरान मोहन नगर निवासी राजू पिता दुलीचंद जाट ट्राले के पास जाकर सो गया। कुछ देर बाद सचिन ने अपना ट्राला ले जाने के लिए आगे बढ़ाया तो उसकी चपेट में नीचे सो रहा राजू आ गया। इसमें उसकी मौत हो गई। घटना के बाद सचिन ने चिमनगंज मंडी थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

उज्जैन। निर्माणाधीन उज्जैन-बदनावर फोरलेन पर अज्ञात वाहन की टक्कर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया हरनावदा निवासी बबलूसिंह बंजारा फोरलेन से उज्जैन की तरफ आ रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में बबलू के सिर में गंभीर चोंट आई और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम ेक बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर