आज फिर सस्ता हुआ GOLD , जानिए कितनी है कीमत

By AV NEWS

अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़त के बीच आज भारतीय बाजारों में सोने की वायदा कीमत में गिरावट रही। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.4 फीसदी गिरकर 10 महीने के निचले स्तर पर यानी 44,768 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी वायदा 0.8 फीसदी फिसलकर 67,473 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले सत्र में, सोना 1.2 फीसदी यानी 600 रुपये प्रति 10 ग्राम लुढ़का था जबकि चांदी 1.6 फीसदी यानी 1150 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हुई थी। 2020 में आई मजबूत तेजी के बाद, इक्विटी बाजारों में तेजी और बढ़ती अमेरिकी बॉन्ड यील्ड के बीच इस साल सोना दबाव में है। इस साल की शुरुआत से सोना 5,000 रुपये से अधिक लुढ़का है। अगस्त 2020 के 56,200 रुपये के उच्च स्तर से यह 11,500 रुपये नीचे है।

वैश्विक बाजारों में इतना रहा दाम
वैश्विक बाजारों में, सोने की कीमत पिछले सत्र के दौरान नौ महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई। आज यह 1,711 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.4 फीसदी बढ़कर 26.18 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि पैलेडियम 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 2,343.52 डॉलर पर बंद हुआ। प्लैटिनम 0.5 फीसदी नीचे 1,161.50 डॉलर रह।

कमजोर निवेशक रुचि को दर्शाता है ईटीएफ का प्रवाह
दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड समर्थित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड या गोल्ड ईटीएफ, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग्स बुधवार को 0.4 फीसदी गिरकर 1,082.38 टन हो गई। स्वर्ण ईटीएफ सोने की कीमत पर आधारित होते हैं और उसके दाम में आने वाली घट-बढ़ पर ही इसका दाम भी घटता बढ़ता है। मालूम हो कि ईटीएफ का प्रवाह सोने में कमजोर निवेशक रुचि को दर्शाता है। एक मजबूत डॉलर अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सोने को अधिक महंगा बनाता है।

10 महीने के सबसे सस्ते भाव पर सोना बेच रही सरकार
अगर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए यह सही समय है। केंद्र सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की शुरुआत की है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की 12वीं सीरीज एक मार्च से शुरू हो गई है और पांच मार्च तक आप इसमें निवेश कर पाएंगे। यह स्कीम चालू वित्त वर्ष की आखिरी सीरीज है। इसमें सबसे खास बात यह है कि इस बार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत दस महीने में सबसे कम है यानी 10 महीने के निचले स्तर पर है। भारतीय रिजर्व बैंक ने इस बार गोल्ड सब्सक्रिप्शन की कीमत 4,662 रुपये प्रति ग्राम तय की है। अगर आप ऑनलाइन आवेदन करेंगे तो आपको प्रति ग्राम पर 50 रुपये की छूट मिलेगी। इसका मतलब यह हुआ कि आप एक ग्राम सोने के लिए 4,612 रुपये खर्च करेंगे।

Share This Article