Advertisement

इंदौर के चार व्यापारी की सड़क हादसे में मौत

इंदौर के छह लोगों की बुधवार को राजस्थान और महाराष्ट्र में हादसे में मौत हो गई। रामदेवरा दर्शन करने राजस्थान जा रहे दो लोग हादसे का शिकार हो गए वहीं अमरावती-वर्धा मार्ग पर इंदौर के चार कपड़ा कारोबारियों की जान चली गई।रामदेवरा वाले हादसे में इंदौर के युवकों की कार एक ट्रक के पीछे चल रही थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

कार का बैलेंस बिगड़ा और कार ट्रक में जा घुसी जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा बीकानेर के नापासर के पास भारतमाला हाईवे पर बुधवार दोपहर हुआ। तीन अन्य लोग भी इसमें घायल हैं। यह सभी इंदौर से रामदेवरा दर्शन करने जा रहे थे।राजस्थान में नापासर टीआई जसवीर ने बताया कि नौरंगदेसर गांव के पास भारतमाला सड़क पर हादसा हुआ।

इसमें राजेश जोशी पुत्र जयचंद जोशी, उम्र 42, निवासी 162, चितवाद रोड इंदौर और राकेश पुत्र बाल कृष्ण यादव उम्र 46, छोटी ग्वाल टोली इंदौर की मृत्यु हो गई।

Advertisement

वहीं वासुदेव उर्फ बाबू पुत्र सुरेश कुमावत, उम्र 23 साल, निवासी सिमरोल इंदौर, रुमित सिंह पुत्र जयवीर सिंह सिख निवासी शिवधाम कॉलोनी, खंडवा रोड सेक्टर ए, लिम्बोदी और हरेंद्र सिंह पुत्र मुनेंद्र सिंह उम्र 35 साल, निवासी सेंगर भवन सिकंदर कम्पू ग्वालियर घायल हो गए हैं।

Advertisement

Related Articles