इंदौर के बाणगंगा थाना इलाके के ग्राम अलवासा के एक मंदिर में मंगलवार-बुधवार की रात डकैती हो गई। रात करीब 1.30 बजे आए बदमाशों ने पुजारी, महंत और सेवादार को बंधक बनाकर लूट लिया। बदमाश यहां से दानपेटी, मंदिर बनाने के लिए जमा पैसा, मां दुर्गा की प्रतिमा पर चढ़ा सोने का मंगलसूत्र, सोने का पैंडल लूटकर भाग गए। बदमाशों की संख्या 8 से 10 के आसपास बताई जा रही है।
इस दौरान बदमशों ने गमछा और रस्सी से उन लोगों के हाथ-पैर बांधे और चुपचाप रहने को कहा. महंत के कमरे में मंदिर निर्माण के लिए रखी नगदी और दानपेटी के साथ ही माताजी की मूर्ति में मंगलसूत्र के साथ लगा सोने का लॉकेट बदमाशों ने लूट लिए. बदमाशों के जाने के बाद रामदास ने जैसे तैसे कर अपने हाथ पैर खोले और गांव के अन्य लोगों को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद पूरे मामले की बाणगंगा पुलिस को शिकायत की. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश रही है.