Wednesday, May 31, 2023
Homeइंदौर समाचारइंदौर: टिंबर मॉर्केट में अग्निकांड

इंदौर: टिंबर मॉर्केट में अग्निकांड

फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ी और पानी के 12 टैंकरों से 5 घंटे में पाया भीषण आग पर काबूू, आसपास की दुकानों को भिगोया नहीं तो और फैलती

इंदौर। शहर में सोमवार अलसुबह चंदन नगर थाना क्षेत्र स्थित टिंबर मार्केट की एक दुकान में आग लग गई। आग से करोड़ों रुपए का सामान जल कर खाक हो गया। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने 5 घंटे में आग पर काबू पाया। 18 टैंकर पानी लगा आग बुझाने में।

मेघवाल ने बताया कि सुबह 5 बहे सूचना मिली थी कि महावीर टिंबर में भीषण आग लगी है। इसके बाद फायर की 6 गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाना शुरू किया। इधर आग ने विकराल रूप ले लिया। ननि के 12 अन्य टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग आसपास की लकड़ी की दुकानों में भी यह लग सकती थी। लेकिन दमकल कर्मियों ने टीन शेड को तोड़ कर पास में बनी हुई दुकानों में पानी डाल दिया, जिससे आग नहीं बढ़ी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!