Saturday, June 10, 2023
Homeदेशइस्तीफे की अटकलों के बीच नड्‌डा से मिले मुख्यमंत्री येदियुरप्पा

इस्तीफे की अटकलों के बीच नड्‌डा से मिले मुख्यमंत्री येदियुरप्पा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मीटिंग के एक दिन बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इसके बाद वे गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलेंगे। पार्टी आलाकमान से मुलाकातों के बाद से ही कयास लगाए जाने लगे हैं कि येदियुरप्पा जल्द ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बढ़ती उम्र और खराब सेहत की वजह से येदियुरप्पा अब मुख्यमंत्री नहीं बने रहना चाहते। हालांकि, इस्तीफे की अफवाहों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, “यह बिल्कुल सच नहीं है। शुक्रवार को मैंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और हमने राज्य के विकास पर विस्तृत रूप से चर्चा की। अगले महीने के पहले हफ्ते में मैं फिर दिल्ली आऊंगा।”

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!