ई-रिक्शा और एक लोडिंग गाड़ी चोरी

By AV News

इंदौर। देर रात तक पुलिस की चैकिंग चलती है, बावजूद उसके गाड़ी चोरी की घटनाएं नहीं रूक रही। मंगलवार को भी दो अलग-अलग थानों में ई-रिक्शा और लोडिंग गाड़ी चोरी के मामले सामने आए हैं।

पहला मामला खजराना पुलिस ने अरशदउल्ला खान पिता वहीदुल्ला खान निवासी हाजी कॉलोनी की शिकायत पर दर्ज किया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि घटना बीती रात की है। उसकी ई-रिक्शा और उसके घर के पास ही रहने वाले एक अन्य व्यक्ति की ई-रिक्शा बाहर खड़ी थी। अगली सुबह उठे तो दोनों ई-रिक्शाएं गायब थी।

इसी तरह चोरी का दूसरा मामला आजाद नगर थाना इलाके के दुर्गा नगर पालदा में सामने आया है। रितेश पिपलोदिया ने शिकायत दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसकी टाटा एस लोडिंग गाड़ी चोरी हो गई।

Share This Article