उज्जैन:आज शहर के 4 सेंटरों पर लग रहे 18 प्लस वालों को टीके, हर सेंटर पर 100 का लक्ष्य

पहले से रजिस्ट्रेशन कराने पर ही लगेगी वैक्सीन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

उज्जैन।5 मई से जिले में 18 वर्ष और इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हुआ था। पहले दिन संख्याराजे कैंसर यूनिट में 100 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया। दूसरे दिन भी यही स्थिति रही। आज से स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर में संख्याराजे कैंसर यूनिट को मिलाकर 18 प्लस के वैक्सीनेशन हेतु ४ सेंटर और शुरू कर दिये हैं। हर सेंटर पर 100 लोगों का वैक्सीनेशन होगा। इनके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में तीन जगह सेंटर बनाए गए हैं। जहां भी 100-100 टीके लगेंगे।

लंबे इंतजार के बाद 18 प्लस आयु वर्ग के युवाओं का कोरोना वैक्सीनेशन पिछले दिनों सख्याराजे कैंसर यूनिट में शुरू हुआ था। यहां प्रतिदिन 100 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ, जबकि ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों की संख्या हजारों में है। स्थिति यह है कि ऑनलाइन साइट अगली 12 मई तक स्लाट फुल बताई जा रही है। इसी के मद्देनजर अब जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर में 4 और वैक्सीनेशन सेंटर शुरू किये गये हैं जहां 18 वर्ष और इससे अधिक आयु वर्ग के लोग पूर्व से रजिस्ट्रेशन कराने के साथ अपना स्लाट बुक करने के बाद वैक्सीनेशन करा सकते हैं।

advertisement

शहर और तहसीलों यहां होगा वैक्सीनेशन
शहर में 18 वर्ष और इससे अधिक आयु वर्ग के लोग सख्याराजे कैंसर यूनिट के अलावा आदिम जाति कल्याण बायज होस्टल मॉडल स्कूल के पास, कन्हैयालाल वैद्य कम्युनिटी हॉल महानंदा नगर, बॉयज आईटीआई मक्सीरोड़ पर भी आज से वैक्सीनेशन शुरू किया गया है। इसी तरह तहसीलों में 3 वैक्सीनेशन सेंटर बडऩगर, नागदा और महिदपुर में 18 प्लस का वैक्सीनेशन शुरू किया गया है।

आने वाले दिनों में बढ़ाएंगे सेंटर

advertisement

अभी जिले में 18 प्लस आयु वर्ग वालों के लिये शहर सहित कुल 7 सेंटर बढ़ाये गये हैं। आने वाले दिनों में गर्वमेंट स्कूल फाजलपुरा, सोनी धर्मशाला ढाबारोड़ सहित अन्य स्थानों पर भी इसी आयु वर्ग के लिये वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की योजना है। ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन और स्लाट बुक होने वाली तारीख पर ही लोग वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर कोरोना टीका लगवा सकते हैं।
डॉ. के.सी. परमार, टीकाकरण अधिकारी

Related Articles

close