उज्जैन:कर्ज से परेशान युवक ने रात 1.30 बजे कटर से गला काटकर की आत्महत्या

पत्नी होम आइसोलेशन में परिजनों ने कहा … ऑटो और मकान की किश्त को लेकर परेशान था
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन।कर्ज से परेशान युवक ने बीती रात थर्माकोल काटने के कटर से स्वयं का गला काटकर आत्महत्या कर ली। नागझिरी पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। मृतक की पत्नी कोरोना संदिग्ध होने के कारण होम आइसोलेशन में है। मालनवासा में रहने वाला युवक आटो चलाता था लेकिन कोरोना कफ्र्यू के कारण आटो नहीं चला रहा था।
बसंत पिता अनिल राणावत 31 वर्ष निवासी रिद्धी सिद्धी कालोनी मालनवासा आटो चलाता था। पिछले 3-4 दिनों से पत्नी डिंपल की तबियत खराब होने पर वह अलग कमरे में आइसोलेशन में थी। बसंत ने अपने पुत्र को नाना -नानी के घर भेज दिया था। देर रात तक बसंत ने पत्नी डिंपल से मोबाइल पर बातचीत भी की। करीब 1.30 बजे उसने थर्माकोल काटने के कटर से स्वयं का गला काट लिया और शोर मचाते हुए कमरे से बाहर निकला। पूरे कमरे में खून फैल गया। आगे के कमरे में सो रहे माता पिता नींद से जागे देखा तो बसंत मृत अवस्था में पड़ा था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रात में शव बरामद कर पीएम के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया और जांच शुरू की। बसंत के छोटे भाई भूषण ने बताया कि कुछ समय पहले नया मकान खरीदा था। पिता आरईएस में कर्मचारी हैं।
नये मकान की किश्त भरने का टेंशन रहता था और पिछले दो माह से कोरोना कफ्र्यू के कारण आटो भी नहीं चल रहा था। आर्थिक तंगी की वजह से बसंत आत्महत्या कर सकता है, लेकिन घर पर कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। बसंत के दोस्तों का कहना था कि वह गांजा पीता था और पिछले कुछ दिनों से टेंशन में रहता था। उसे नशा नहीं करने के लिये समझाते थे। पुलिस द्वारा मामले में जांच की जा रही है कि बसंत ने किन कारणों के चलते आत्महत्या की।