उज्जैन:कोचिंग का कहकर निकली 12 वीं की छात्रा घर नहीं लौटी

By AV NEWS

उज्जैन। दमदमा क्षेत्र में रहने वाली 12 वीं की छात्रा कोचिंग जाने का कहकर घर से निकली लेकिन वापस घर नहीं आई तो परिजनों ने माधव नगर थाने में उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी।

पुलिस ने उसे पार्क से पकड़ा और परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस ने बताया कि दमदमा क्षेत्र में रहने वाली 12 वीं की छात्रा घर से कोचिंग जाने का कहकर निकली थी लेकिन कोचिंग का समय पूरा होने के बाद भी वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उससे मोबाइल पर संपर्क का प्रयास भी किया लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया।

शंका होने पर परिजनों ने माधव नगर थाने पहुंचकर उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत सर्चिंग शुरू की गई तो छात्रा कोठी रोड़ स्थित बालोद्यान में बैठी मिल गई। उसे पकड़कर थाने लाये और परिजनों के सुपुर्द किया गया।

परिजन शंका करते थे इसलिये घर नहीं गई

छात्रा ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि परिजन मेरे ऊपर शंका करते थे। फोन पर बातचीत भी नहीं करने देतेे। स्कूल या कोचिंग से लेट आने पर पूछताछ करते थे इसी कारण घर नहीं गई थी।

Share This Article