उज्जैन:खाकचौक पर रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्राली जब्त

तीन वाहन चिमनगंज थाने में खड़े कराये

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

उज्जैन।सहायक खनिज अधिकारी ने सुबह खाकचौक मंगलनाथ रोड़ पर दबिश देकर यहां से रेत से भरे तीन ट्रेक्टर ट्राली जब्त कर चिमनगंज थाने में खड़े कराये। इन वाहनों के मालिकों के पास रायल्टी संबंधी कागजात नहीं थे इस कारण कोर्ट में पेश किया जायेगा।

सहायक खनिज अधिकारी जयदीप नामदेव ने बताया कि सूचना मिली थी कि खाकचौक पर अवैध रेत से भरे ट्रेक्टर ट्राली विक्रय के लिये खड़े हैं। मौके पर पहुंचकर भारत सिंह निवासी बरखेड़ी, मुकेश आंजना निवासी पटेल नगर और हैदर पटेल निवासी कालियादेह के ट्रेक्टर जब्त कर चिमनगंज थाने लाये गये। यहां सभी से रायल्टी संबंधी कागजात मांगे लेकिन किसी के पास रेत खनन के कागजात नहीं थे। इस कारण तीनों ट्रेक्टर ट्राली को पुलिस की सुपुर्दगी में दिया गया। अब इन पर कोर्ट में जुर्माने की कार्यवाही होगी।

advertisement

वित्तीय वर्ष में 150 वाहन पकड़े, 40 राजसात किये: जयदीप नामदेव ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में अब तक 150 अवैध रेत, गिट्टी आदि परिवहन करते हुए पकड़े जिन पर जुर्माने की कार्यवाही की गई इसके अलावा 40 ट्रक, ट्रेक्टर को राजसात भी किया गया है।

advertisement

Related Articles

close