Tuesday, June 6, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:घर-घर सर्वे से इंकार किया शिक्षकों और आंगनवाड़ी कार्यकताओं ने

उज्जैन:घर-घर सर्वे से इंकार किया शिक्षकों और आंगनवाड़ी कार्यकताओं ने

उज्जैन। प्रशासन द्वारा शिक्षा विभाग, आंगनवाड़ी व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी घर घर पहुंचकर सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों का सर्वे करने के लिये लगाई गई है। ट्रेनिंग के लिये उन्हें सुबह शास्त्री नगर ग्राउण्ड पर बुलाया गया। यहां पहुंचे उक्त लोगों ने सर्वे कार्य से इंकार करते हुए अपनी अपनी समस्याएं भी बताईं। अधिकारियों द्वारा उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा था जबकि शासकीय कर्मचारियों का कहना था कि प्रतिदिन वार्डों में पहुंचकर डोर टू डोर करना रिस्की है इस कारण यह कार्य नहीं कर सकते।

पिछले वर्ष कोरोना काल में प्रशासन द्वारा उक्त विभागों के कर्मचारियों की अलग-अलग टीमें बनाकर शहर के विभिन्न वार्डों में डोर टू डोर सर्वे कराया गया था। इस दौरान कोरोना के लक्षण वाले मरीज सामने आये और कोरोना चैन को ब्रेक करने में सफलता मिली थी। इसी के चलते कलेक्टर द्वारा वर्तमान कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये पुन: डोर टू डोर सर्वे के आदेश जारी किये हैं, लेकिन उक्त विभागों के कर्मचारी तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण से स्वयं को बचाने को लेकर भयभीत नजर आ रहे हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!