Wednesday, May 31, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:जिला चिकित्सालय में चोरों का डेरा...

उज्जैन:जिला चिकित्सालय में चोरों का डेरा…

नर्स सहित 3 मरीजों के मोबाइल चोरी, परिसर से बाइक भी ले गये

उज्जैन।जिला चिकित्सालय में इन दिनों चोरों का डेरा लगा है। बदमाशों द्वारा भर्ती मरीजों के बाद अब नर्सों के भी मोबाइल चोरी किये जा रहे हैं साथ ही परिसर से मोटर सायकलें भी चोरी हो रही हैं।

रीनू अली डीवीडी वार्ड में नर्स हैं। उनके कमरे से रात में अज्ञात बदमाश मोबाइल चोरी कर ले गया। इसी प्रकार अबीना बी निवासी अंबोदिया का सी वार्ड से मोबाइल चोरी हुआ।

38

मरीजों ने बताया कि रात में ही एक अन्य मरीज के परिजन का भी मोबाइल चोरी हुआ है। इधर हैदर पिता नूर मोहम्मद पटेल निवासी ब्यावरा ताजपुर उसकी पत्नी का 18 जून से आईसीयू में उपचार करा रहा है। उसकी अस्पताल परिसर में खडी पल्सर बाइक अज्ञात बदमाश चुरा ले गया।

दो कैमरे और सिक्युरिटी गार्ड के अलावा पुलिस चौकी भी….जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था के लिये विभाग द्वारा दो सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। इसके अलावा सिक्युरिटी गार्ड भी तैनात रहते हैं वहीं अस्पताल के इमरजेंसी गेट पर पुलिस चौकी भी है जहां 24 घंटे पुलिसकर्मी मौजूद रहते हैं। इनके बावजूद भी चोरों द्वारा वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!