Tuesday, May 30, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:जीजा ने साले पर किया चाकू से प्राणघातक हमला

उज्जैन:जीजा ने साले पर किया चाकू से प्राणघातक हमला

उज्जैन।बहन से मारपीट करने वाले जीजा को रिश्तेदारों के साथ समझाने गये साले पर जीजा ने चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। बीच बचाव करने आई एक महिला भी चाकू लगने से घायल हुई है। चिमनगंज पुलिस ने मामले में प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि अभिषेक पिता सुभाषचंद्र कुमरावत 29 वर्ष निवासी केसरीपुरा सांवेर का जीजा मधुसूदन पिता मोहनलाल ददरवाल निवासी कलोलीली इंगोरिया हालमुकाम वर्धमान नगर थाना चिमनगंजमंडी पत्नी कुसुम के साथ मारपीट कर प्रताडि़त करता था।

इसकी जानकारी कुसुम ने अपने भाई अभिषेक को दी तो वह रिश्तेदार संगीता, प्रतीक, धर्मेश के साथ सोमवार रात 8 बजे धर्ममान नगर अपनी बहन के घर पहुंचा। यहां जीजा मधुसुदन को बहन से मारपीट न करने की बात कह रहा था तभी मधुसुदन चाकू लेकर आया और अभिषेक पर प्राणघातक हमला कर दिया। बीच बचाव करने आई रिश्तेदार संगीता को भी मधुसुदन ने चाकू मारकर घायल किया। पुलिस ने बताया कि मधुसुदन किसी शासकीय विभाग में संविदा कर्मचारी है उसकी तलाश की जा रही है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!