उज्जैन:ट्रेवल्स संचालक के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी…

By AV NEWS

कार का किराया पूछा और हजारों रुपये खाते से उड़ा दिए

उज्जैन। आगर रोड चंद्रनगर में रहने वाले ट्रेवल्स संचालक से एक व्यक्ति ने फोन पर कार का किराया पूछा और बातों में उलझाकर उसके खाते से ऑनलाइन हजारों रुपये की धोखाधड़ी कर दी। चिमनगंज पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि महेश मेकाल पिता भेरूलाल 34 वर्ष निवासी चंद्रनगर आगर रोड ट्रेवल्स संचालक है। 23 फरवरी को उसके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और कार का किराया पूछा। किराया पांच हजार रुपये बताने के बाद फोन करने वाले ने ऑनलाइन पेमेंट की बात कही और आइकोन बैंक ओपन एप के माध्यम से उसके खाते में अधिक रुपये ट्रांसफर कर दिये। वह रुपये वापस करवाने के लिये महेश के मोबाइल में उक्त एप खुलवाई। ओटीपी पूछा और फिर एक ही दिन में पहले 15 हजार फिर 12999 और बाद में 9999 रुपये निकाल लिये। अपने खाते से लगातार रुपये निकलने का मैसेज मिलने पर महेश ने मोबाइल स्वीच ऑफ कर लिया और थाने में शिकायत दर्ज कराई।

प्लॉट का फर्जी तरीके से पट्टा कराने के बाद कब्जा

मालिक ने विरोध किया तो दी जान से मारने की धमकी

उज्जैन। जूना सोमवारिया स्थित प्लॉट पर पड़ोसी ने नगर निगम कर्मचारियों की मिलीभगत से पट्टा बनवाकर कब्जा कर निर्माण शुरू कर दिया। प्लाट मालिक ने इसका विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी जिसकी रिपोर्ट जीवाजीगंज थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने बताया कि जोगेश गोविंदानी पिता ज्ञानचंद निवासी पटेल नगर का जूना सोमवारिया में प्लाट है जिस पर पड़ोस के मकान में रहने वाले नरेश चौहान पिता पृथ्वीपाल चौहान निवासी जूना सोमवारिया ने कब्जा किया और नगर निगम कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी पट्टा बनवाकर निर्माण भी शुरू कर दिया। जोगेश ने इसका विरोध किया तो नरेश चौहान ने जान से मारने की धमकी देकर विवाद किया। मामले में जीवाजीगंज पुलिस ने आवेदन की जांच के बाद नरेश चौहान के खिलाफ धारा 420, 467 आदि के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

Share This Article