Wednesday, May 31, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:दशहरा मैदान स्थित Smart Point मार्केट सील

उज्जैन:दशहरा मैदान स्थित Smart Point मार्केट सील

उज्जैन। दशहरा मैदान स्थित स्मार्ट पाइंट में लोग ट्राली लेकर किराना व अन्य सामान की खरीदी कर रहे थे। प्रशासन को इसकी सूचना मिली तो स्मार्ट पाइंट बंद कराकर सील कर दिया गया। तहसीलदार राजेश शर्मा ने बताया कि किराना सामान का विक्रय दुकान के बाहर ग्राहकों को करना है।

किसी को भी दुकान के अंदर प्रवेश देकर भीड़ नहीं लगाना है लेकिन स्मार्ट पाइंट संचालक द्वारा लोगों को दुकान में प्रवेश देकर सामान की खरीदी कराई जा रही थी। इसी कारण स्मार्ट पाइंट को सील किया जा रहा है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!