उज्जैन। सुबह आगर रोड़ स्थित ग्राम चक-कमेड़ के दोना पत्तल कारखाने में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की तीन दमकलें मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किये।ग्राम चककमेड़ के दोना पत्तल कारखाने में सुबह अज्ञात कारणों से आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की तीन दमकलें आग बुझाने पहुंची। यहां दोना पत्तल बनाने के कागज व कतरन में तेजी से आग फैल रही थी। कारखाना मालिक का कहना था कि आग किन कारणों के चलते लगी इसकी जानकारी नहीं है, फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है जिसके बाद ही नुकसान का आंकलन कर पाएंगे।
आग बुझाने के यंत्र नहीं
फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बताया कि इतना बड़ा कारखाना संचालित होने के बावजूद मालिक द्वारा आग बुझाने के यंत्र यहां पर नहीं रखे गये थे इस कारण आग बुझाने के काम में भी परेशानी का सामना करना पड़ा।