उज्जैन:नेवी के रिटायर्ड अफसर ने Online माधव सेवा न्यास के नाम पर 5 हजार की धोखाधड़ी

By AV NEWS

गूगल पर सर्च कर बुकिंग कराना पड़ा भारी

उज्जैन। बड़ी कंपनी, फर्म, होटल, अस्पताल आदि के नाम से गूगल सर्च करने पर उसी नाम की फर्जी वेबसाइड खुलती हैं जिनमें कस्टमर केयर नंबर भी दिये जाते हैं।

लोग ऐसे नंबरों का बुकिंग, शिकायत आदि के लिये उपयोग करने के बाद ठगी का शिकार हो रहे हैं। नेवी से रिटायर्ड मुंबई के वृद्ध भी ऐसी ही ठगी का शिकार होकर महाकाल थाने शिकायत करने पहुंचे।

ऐसे हुए ऑनलाइन ठगी का शिकार

सुभाषचंद्र शर्मा पिता विद्यासागर शर्मा 70 वर्ष निवासी नवी मुंबई नेवी से रिटायर्ड हैं। शर्मा ने बताया कि उन्हें उज्जैन दर्शन करने आना था इस कारण गूगल पर भारत माता मंदिर सर्च किया जिसमें माधव सेवा न्यास की धर्मशाला में ठहरने की जानकारी मिली।

साइड पर दिये गये मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो डम्पू भैया ने बात की और बताया कि एसी कमरे का दो हजार रुपये प्रतिदिन चार्ज है।

सुभाषचंद्र शर्मा को डम्पू भैया ने एक अकाउंट नंबर व्हाट्सएप पर भेजा और उसमें 5 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराने के बाद माधव सेवा न्यास की लोकेशन भेज दी।

शर्मा सुबह अवंतिका एक्सप्रेस से उज्जैन आये और सीधे माधव सेवा न्यास रिसेप्शन पर पहुंचे। यहां मौजूद कर्मचारी ने उन्हें बताया कि आपके नाम से कोई कमरा बुक नहीं है।

वृद्ध शर्मा ने डम्पू भैया को फोन लगाया लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया जिसके बाद वे महाकाल थाने में ठगी की शिकायत करने पहुंचे।

पुलिस ने कहा दर्शन कराएंगे

सुभाषचंद्र शर्मा के साथ हुई ठगी के मामले में महाकाल पुलिस ने उनसे शिकायती आवेदन लेकर जांच का आश्वासन दिया साथ ही कहा कि उन्हें महाकाल दर्शन कराएंगे साथ ही किसी होटल में ठहरने की व्यवस्था भी कराई जाएगी।

सतर्कता ही बचाव- ऑनलाइन शिकायत, बुकिंग के दौरान सावधानी और सतर्कता ही बचाव का जरिया है क्योंकि हैकरों द्वारा संस्थानों, कंपनियों के नाम से हेल्पलाइन सहित अन्य सहायता के नंबर जोड़ दिये गये हैं। लोग इन्हें सही नंबर समझकर धोखाधड़ी का शिकार होते हैं।

Share This Article