उज्जैन:पटनी बाजार के व्यापारी से दो करोड़ रुपए का सोना लेकर लखेरवाड़ी का व्यापारी लापता

By AV NEWS

पिता ने की खाराकुआं में गुमशुदगी तो व्यापारी ने महाकाल थाने में की शिकायत

उज्जैन। लखेरवाड़ी में ज्वेलरी की दुकान संचालित करने वाला युवक पटनी बाजार के सोना-चांदी व्यापारी से दो करोड़ का सोना लेकर लापता हो गया। उसके पिता ने खाराकुआं थाने में बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई तो व्यापारी ने महाकाल थाने में शिकायत की है।

टीआई रविन्द्र कटारे ने बताया कि रवि पिता कुशल कोठारी की लखेरवाड़ी में सोने-चांदी की दुकान है। सोमवार को कुशल कोठारी ने बेटे से पटनी बाजार में ज्वेलरी की दुकान संचालित करने वाले व्यापारी से दो करोड़ रूपये कीमत का सोना लाने भेजा। रवि कोठारी ने व्यापारी से सोना लिया लेकिन वापस अपनी दुकान पर नहीं आया।

उसकी तलाश करने के बाद भी सुराग नहीं मिला तो पिता ने खाराकुआं थाने पहुंचकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। इधर पटनी बाजार के व्यापारी ने ठगी की आशंका के चलते महाकाल थाने में सूचना दी।

पुलिस ने बताया कि रवि कोठारी कुछ वर्षों पहले भी सोना चांदी व्यापारियों से करीब 6 करोड रूपये कीमत के सोने चांदी के आभूषण लेकर लापता हो गया था। उसके पिता कुशल कोठारी ने उन व्यापारियों से 50 प्रतिशत में समझौता कर लिया तो रवि वापस लौट आया था।

व्यापारी से समझौते की सूचना….पुलिस ने बताया कि रवि कोठारी जिस व्यापारी से दो करोड़ का सोना लेकर लापता हुआ है उसने महाकाल थाने में शिकायत की तो कुशल कोठारी ने पटनी बाजार के व्यापारी से सोने के बदले डेढ़ करोड़ रूपये कीमत का मकान देने का समझौता कर लिया है। हालांकि खाराकुआं पुलिस रवि की तलाश कर रही है।

Share This Article