उज्जैन:बीमारी से तंग होकर युवक ने लगाई फांसी

By AV NEWS

उज्जैन।राजीव नगर मालनवासा में रहने वाले मजदूर ने बीमारी से तंग आकर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा और जिला चिकित्सालय लेकर आये।सुभाष पिता रंजीत सिंह 38 वर्ष निवासी राजीव नगर मालनवासा मजदूरी करता था। उसने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि सुभाष की पत्नी रेखा मोबाइल पर घर के बाहर किसी से बात कर रही थी तभी सुभाष ने स्वयं को कमरे में बंद कर फांसी लगाई। रेखा व उसके दो बच्चे कमरे तक पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचे। परिजनों के मुताबिक सुभाष कैंसर की बीमारी से पीडि़त था और इसी कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की।

हत्या की सजा काट चुके अधेड़ ने जहर खाकर दी जान

उज्जैन। हत्या की सजा काट चुके अधेड़ ने बीती रात शराब के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया और परिजनों के बयान दर्ज किये हैं। राजकमल पिता मूलचंद लोदवाल 58 वर्ष निवासी राजरायल कालोनी ने वर्ष 2007 में बागपुरा में मर्डर किया था जिसकी सजा काटने के बाद जेल से छूटकर घर पर ही रह रहा था। मृतक के बेटे मिलिंद लोदवाल ने बताया कि पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। अनेक बीमारियां भी थीं। शराब अधिक पीते थे। गुरूवार रात शराब पीकर घर पहुंचे। तबियत बिगड़ी तो अस्पताल लेकर आये जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

Share This Article