उज्जैन:मामला 6 दिन पहले लाश मिलने का

दोस्त ने पहले डंडे से हत्या की और एक्सीडेंट दिखाने के लिए सड़क पर फेंकी थी लाश

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

पत्नी को फोन करने पर दोस्त से हुआ था विवाद

उज्जैन। 6 दिनों पहले नजरपुर चौकी मेन रोड से एक लाश मिली थी। मामला एक्सीडेंट का लगा लेकिन जांच के बाद पता चला युवक की दोस्तों ने हत्या कर लाश सड़क पर फेंकी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर हत्या का प्रकरण दर्ज किया है।

advertisement

दिनेश पिता भीमसिंह बंजारा निवासी नजरपुर चौकी की लाश 19 जुलाई की रात मेन रोड़ पर पड़ी होने की सूचना डायल 100 पर पुलिस को अज्ञात व्यक्ति ने दी। पुलिस ने लाश जिला चिकित्सालय पहुंचाई और मृतक की शिनाख्त उसके मोबाइल से करने के बाद परिजनों को सूचना दी। परिजन और पुलिस मान रहे थे कि दिनेश को वाहन ने टक्कर मारी जिससे उसकी मृत्यु हुई। शव का पीएम कराने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की जिसमें सामने आया कि दिनेश ड्रायवर था और दूध वाहन चलाता था। वह दोस्त मुकेश के साथ घर से निकला था और रात में लाश सड़क पर पड़ी मिली। पुलिस ने मुकेश से पूछताछ की तो इसका खुलासा हुआ कि दिनेश ने उसके दोस्त संतोष की पत्नी को फोन लगाकर पेट्रोल पंप के पीछे मिलने बुलाया था। संतोष के घर लौटने पर पत्नी ने यह बात उसे बताई। संतोष ने दिनेश को बातचीत करने अपने घर बुलाया, जहां विवाद बढऩे के बाद संतोष और उसके भाई भगवान ने दिनेश के सिर में डंडे मारे जिससे उसकी मौत हो गई।

लाश सड़क पर फेंककर भाग गये थे
मारपीट में दिनेश की मृत्यु हो जाने के बाद संतोष और उसके भाई भगवान ने लाश को घर से उठाकर सड़क पर फेंक दिया ताकि लोगों को लगे कि दिनेश की मृत्यु अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई है। हुआ भी यही। जब दिनेश की लाश की शिनाख्त हुई तो पुलिस व परिजनों ने लाश देखकर मामला दुर्घटना का ही माना लेकिन दिनेश के दोस्त मुकेश ने पुलिस को बयान दिये जिससे हत्या के मामले का खुलासा हो गया। घट्टिया थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर संतोष व भगवान को हिरासत में लिया है।

advertisement

Related Articles

close